देहरादून । केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव दो दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार को देहरादून पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह भारतीय वन्यजीव संस्थान व वन अनुसंधान संस्थान में वन संरक्षण अधिनियम संशोधन, न्यू फारेस्ट पालिसी सहित तमाम अहम विषयरों पर आयोजित बैठकों में भाग लेंगे।
हिमालयन इकलोलॉजी, प्रोजेक्ट ऐलीफेंट व प्रोजेक्ट डालफिन पर भी वह विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। साथ ही आईजीएनएफए में बनें स्वीमिंग पूल का उद्घाटन भी करेंगे। इस दौरान वह फारेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया की आधुनिक लैब का निरीक्षण कर इसमें इस्तेमाल हो रही तकनीक की जानकारी भी लेंगे।