काबुल। अफगानिस्तान पर पाकिस्तान की ओर से किये गये हवाई हमलों को लेकर अफगानिस्तान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री मुल्ला मोहम्मद ने कहा कि, किसी भी विदेशी हमले को कतई सहन नहीं किया जायेगा।
याकूब ने कहा,‘‘अफगानिस्तान अभी भी दुनिया और अपने पड़ोसियों से गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है। खोस्त और कुनार प्रांतों में पाकिस्तान की ओर से किये गये हालिया हमलों से इसे समझा जा सकता है।
उन्होंने कहा, हम अपने देश और लोगों की रक्षा के लिए जिम्मेदार हैं। हमने हाल के हमले अपने राष्ट्रीय हित को ध्यान में रखकर सहन किया लेकिन अब हम ऐसा नहीं करेंगे।
अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने गत हवाई हमले को लेकर काबुल में पाकिस्तानी राजदूत मंसूर अहमद खान को तलब किया था। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने इसके जबाव में सीमावर्ती क्षेत्रों में अफगानी हमलों में वृद्धि की चर्चा करते हुए इसकी कड़ी निंदा की थी।
पाकिस्तान ने 16 अप्रैल को अफगानिस्तान के खोस्त और कुनार प्रांतों पर हमला किया था। इस हमले में 40 से अधिक लोग मारे गए। पाकिस्तान ने इसे अफगानिस्तान की धरती से हुए हमलों कर जवाबी प्रतिक्रिया करार दिया था।
पाकिस्तानी हवाई हमलों से पूरे अफगानिस्तान में विरोध प्रदर्शनों की झड़ी लग गई। पाकिस्तान ने सफाई देते हुए कहा था, ये हमले आतंवादियों को निशाना बनाकर किए गए थे।
तालिबान ने उसके दावों को खारिज करते हुए कहा था कि पिछले साल अगस्त में जब से उसने अफगानिस्तान पर शासन शुरू किया है, तब से सीमा पार हमलों को नियंत्रित किया गया है।