त्रिपुरा: बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट ने की आत्महत्या

अगरतला। त्रिपुरा  में बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जवाहरनगर में शिविर के सामने मुख्य दरवाजे पर डिप्टी कमांडेंट ने खुद को उस वक्त गोली मार ली मारी, जब सभी लोग सो रहे थे। ड्यूटी पर तैनात कैंप संतरी गोली आवाज सुनकर उस तरफ दौड़ा और कमांडेंट को घायल अवस्था में देखा, तो उसने तुरंत अलार्म बजाया।

कमांडेंट को कुलई अस्पताल ले जाया गया , जहां डॉक्टरों ने उसे घोषित कर दिया। मृतक की पहचान राजस्थान निवासी एल.आर. मीणा(49) के रूप में हुई।

वह धलाई जिले के एम के पारा सीमा पर तैनात थे। सूत्रों ने बताया कि डिप्टी कमांडेंट मृतक अकेले ही रह रहे थे और हाल ही में उन्होंने ड्यूटी ज्वॉइन की थी। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए त्रिपुरा पुलिस और बीएसएफ अलग-अलग मामले की जांच शुरू कर दी है।

धलाई जिलाके पुलिस अधीक्षक रमेश यादव ने कहा, ‘‘हमने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम के बाद बीएसएफ को शव सौंप दिया जाएगा।

Leave a Reply