पांचवी विस के पहले उपचुनाव में पिछला रिकार्ड तोडऩे की चुनौती
सबसे ज्यादा मतों के अंतर से विस उपचुनाव जीतने का रिकार्ड कांग्रेस के तत्कालीन सीएम विजय बहुगुणा के नाम
- नारायण दत्त तिवारी दूसरे, हरीश रावत तीसरे और चौथे नंबर पर भाजपा के तत्कालीन सीएम भुवन चंद्र खंडूड़ी
- 2022 में चंपावत विधानसभा में भाजपा की जीत का अंतर 2017 के मुकाबले काफी घटा है
देहरादून। चंपावत विधानसभा उपचुनाव के रूप में पांचवी विधानसभा का पहला उपचुनाव होगा। यह तो तय ही है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस सीट से लडक़र विधानसभा पहुंचने का प्रयास करेंगे।
लेकिन उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती पिछले मुख्यमंत्रियों की उपचुनाव में जीत का रिकॉर्ड तोडऩे का होगा। अब तक जितने भी मुख्यमंत्री उपचुनाव लड़ विधानसभा की चौखट में दाखिल हुए हैं।
उनमें सबसे ज्यादा मतों के अंतर से चुनाव जीतने का रिकार्ड कांग्रेस के तत्कालीन सीएम विजय बहुगुणा के नाम है।
उसके बाद दूसरे नंबर पर कांग्रेस के तत्कालीन सीएम नारायण दत्त तिवारी, तीसरे नंबर पर कांग्रेस के तत्कालीन सीएम हरीश रावत और चौथे नंबर पर भाजपा के कांग्रेस के तत्कालीन सीएम भुवन चंद्र खंडूड़ी हैं।
सीएम के सामने रिकार्ड तोडऩे की चुनौती इसलिए भी बड़ी है क्योंकि एक तो वह इस बार खुद चुनाव हार गए थे दूसरे 2022 में चंपावत विधानसभा में भाजपा की जीत का अंतर 2017 के मुकाबले काफी घटा है। 2017 में भाजपा के कैलाश गहतोड़ी ने कांग्रेस के हेमेश खर्कवाल को 17360 वोट के भारी अंतर से हराया। कैलाश गहतोड़ी को 36601 यानी 63.42 फीसद, कांग्रेस के हेमेश खर्कवाल को 192411 यानी 33.34 प्रतिशत मत मिले थे।