दून अस्पताल में फिजिकल आडिट शुरू,  टीम ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

देहरादून । दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय (दून अस्पताल) में महालेखाकार का फिजिकल आडिट शुरू हो गया है। आडिट टीम ने अस्पताल पहुंचकर ओपीडी, आईपीडी समेत तमाम व्यवस्थाएं देखी।

अस्पताल की ओर से चिकित्सा अधीक्षक डा. केसी पंत, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अशोक राज उनियाल व पीआरओ दिनेश रावत टीम को सहयोग कर रहे हैं। अस्पताल में तमाम तरह की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद टीम उसे अपनी आडिट रिपोर्ट में शामिल करेगी।
पिछले तीन साल में अस्पताल की व्यवस्थाओं में कितना सुधार हुआ है टीम इसे परफार्मेंस आडिट के तहत देख रही है। बता दें कि पूर्व में जब अस्पताल में फिजिकल आडिट हुआ था तो तब व्यवस्थाओं में कई तरह की अनियमितताएं सामने आई थी। आडिट टीम ने इस पर कई तरह की आपत्तियां लगाई थी जिसका जवाब मेडिकल कालेज प्रशासन द्वारा दिया गया।

Leave a Reply