अल्मोड़ा। बढ़ती गर्मी के बीच अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में जंगल जल रहे हैं, जिससे चारों ओर धुंध छा गई है। धुंध छाने से बाहरी राज्यों से अल्मोड़ा पहुंच रहे सैलानियों को हिमालय का दीदार नही कर पा रहे हैं। इससे पर्यटकों में मायूसी देखने को मिल रही है।
इन दिनों अल्मोड़ा और इससे लगे पर्यटक स्थल कसारदेवी, बिनसर, वृद्ध जागेश्वर, रानीखेत समेत कई स्थानों पर भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं, लेकिन इस बीच आग से धधक रहे जंगलों से उठ रहे धुएं से चारों और धुंध छा गई है।
कसारदेवी समेत आसपास के इलाकों में भी सुबह से शाम तक धुंध छा रही है। इस कारण यहां पहुंचे पर्यटक धार्मिक स्थल का तो दर्शन कर पा रहे है, लेकिन धुंध के चलते हिमालय दर्शन नहीं हो रहे हैं। जिससे पर्यटकों के चेहरे पर मायूसी देखने को मिल रही है।