लोकेश राहुल पर मैच रेफरी ने लगाया 12 लाख रुपये का जुर्माना

मुंबई। लोकेश राहुल पर मुंबई इंडियन्स के खिलाफ जीत के बाद मैच रेफरी ने 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट से गेंदबाजी की।

खेले गए पहले मुकाबले में अपने कप्तानी शतक की बदौलत मुंबई इंडियन्स के खिलाफ राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत दिलाई। इस शानदार पारी के लिए राहुल को मैन आफ द मैच चुना गया। लेकिन इसके कुछ ही देर बाद मैच रेफरी ने केएल राहुल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया।

यह बतौर कप्तान उनकी टूर्नामेंट में पहली गलती है। ऐसे में मैच रेफरी ने उनके ऊपर 12 लाख का जुर्माना लगाया है। आईपीएल की ओर से इस बारे में जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, ‘लखनऊ सुपर जायंट्स पर शनिवार को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 मैच (संख्या) 26 के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के बाद जुर्माना लगाया गया है।

यह आईपीएल की आचार संहिता के तहत न्यूनतम ओवर गति के अपराधों से जुड़ा टीम का पहला मामला है इसलिए कप्तान लोकेश राहुल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

Leave a Reply