सोनोवाल ने कहा- समाज में होम्योपैथी की स्वीकृति है

नयी दिल्ली। केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने  विश्व होम्योपैथी दिवस पर वैज्ञानिक सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि होम्योपैथी की सार्वजनिक स्वीकृति अधिक है और यह चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों की पहली पसंद बन सकती है।

इस अवसर पर आयुष और महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री महेंद्रभाई मुंजपारा भी उपस्थित थे।आयुष मंत्रालय के तहत तीन शीर्ष निकाय, केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद, राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग और राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान संयुक्त रूप से इस सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं।

सोनोवाल ने कहा कि आयुष के शिक्षा, अभ्यास और दवा विकास क्षेत्रों में एक परिवर्तनकारी बदलाव चल रहा है।हाल ही में गठित भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग और राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग ने नई शिक्षा नीति के अनुसार आयुष शिक्षा में सुधार किया है और नई प्रतिभाओं को आकर्षित कर रहे हैं। 

Leave a Reply