नैनीताल । उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिये खुश खबरी है । दिल्ली-पंतनगर के बीच एक और नियमित हवाई सेवा शुरू हो गयी है। यह सेवा सातों दिन उड़ान भरेगी। पंतनगर हवाई अड्डा के निदेशक राजीव पुनेठा ने बताया कि स्पाइसजेट की ओर से यह सेवा शुरू की गयी है।
पहली उड़ान आज दिल्ली से पंतनगर पहुंची। पानी की बौछार से 72 सीटर विमान का स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि स्पाइसजेट का विमान प्रतिदिन 12.15 मिनट पर दिल्ली से उड़ान भरेगा और 1.15 मिनट पर पंतनगर पहुंचेगा।
आधा घंटा रूकने के बाद फिर दिल्ली के लिये रवाना हो जायेगा। गौरतलब है कि दिल्ली से पंतनगर आने के लिये यह दूसरी हवाई सेवा है। इससे पहले विगत 27 मार्च से दिल्ली-पंतनगर-देहरादून के बीच इंडिगो की ओर से नियमित हवाई सेवा की शुरू की गयी। जो कि नियमित रूप से संचालित है।
जानकारों का मानना है कि पंतनगर हवाई अड्डा से हवाई सेवा के विस्तार से उत्तराखंड के कुमाऊं में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिल सकेगा। पुनेठा ने बताया कि अन्य शहरों के लिये भी स्पाइसजेट यात्रियों को सुविधा मुहैया करा रहा है।