सीएनजी के दाम लगातार दूसरे दिन बढ़े, 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम हुआ महंगा

नयी दिल्ली। सीएनजी के दाम लगातार दूसरे दिन भी बढ़ गया है । राजधानी दिल्ली में  कंप्रेस्ड नेचुरल गैस की कीमत 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़ गयी, जिससे यहां इसकी कीमत 69.11 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी है।

इससे पहले भी सीएनजी के दामों में बीते दिन 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि की गयी थी। मार्च 2022 से लेकर अबतक सीएनजी के दाम 12.5 रूपये प्रति किलोग्राम से बढ़ चुके हैं।

सीएनजी विपणन कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि दिल्ली में सीएनजी के दाम 66.91 रुपये प्रति किलोग्राम से 69.11 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं। पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की कीमतों में हलांकि कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

सीएनजी की कीमतें मूल्य वर्धित कर (वैट) के आधार पर शहर दर शहर अलग होती है। आईजीएल के अनुसार सीएनजी की कीमत दिल्ली से लगे हुए नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 71.67 रुपये प्रति किलोग्राम और गुरुग्राम में 77.44 रुपये प्रति किलोग्राम है।

Leave a Reply