हरिद्वार। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर गुरुवार को यहां पहुंच कर ऋषि कुल में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया और उन्होंने रक्तदान करने वाले लोगों से मुलाकात की। उन्होंने उन्हें स्वास्थ्य कीट भी प्रदान की ।
इससे पहले धामी पतंजलि योगपीठ पहुंचे यहां चल रही कथावाचक मुरारी बापू की कथा का श्रवण किया और उनसे मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया ।
इस अवसर पर धामी ने कहा स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को प्रसारित किया जा रहा है कथा प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।
हरिद्वार में मेडिकल कॉलेज भी जल्दी बनकर तैयार हो जाएगा उस का कार्य शुरू हो चुका है उन्होंने कहा कि चार धाम की यात्रा सुचारू रूप से हो इसके लिए व्यवस्थाएं की जा चुकी है और वह स्वयं चार धाम यात्रा की समीक्षा कर रहे हैं। साथ ही इसके लिए मुख्य सचिव दौरा कर रहे हैं।