योगी का ‘राजतिलक’ आज,दूसरी बार लेंगे सीएम पद की शपथ

नयी दिल्ली। आज लगातार दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में योगी शपथ लेंगे। पर्यवेक्षक के तौर पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास की मौजूदगी में योगी को विधायक दल का नेता चुना गया।

भाजपा विधायक दल के सबसे वरिष्ठ सदस्य सुरेश कुमार खन्ना ने योगी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी विधायकों ने रजामंदी दे दी। इसके बाद अमित शाह ने यूपी के अगले मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ के नाम की घोषणा की।

भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ राजभवन पहुंचे और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया।

योगी मंत्रिमंडल का भव्य शपथ ग्रहण समारोह आज लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आयोजित होना है।जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री, भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता तथा विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियां शामिल होंगी।

Leave a Reply