नयी दिल्ली। उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री कौन होगा। इसको लेकर अब भी संस्पेंशन की स्थिति बनी हुई है। रविवार को दिल्ली में उत्तराखंड के दिग्गज नेताओं की जमघट रही।
इस गहमागहमी के बीच पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखंड भाजपा के अध्यक्ष मदन कौशिक पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के आवास पर भी निशंक से मिलने पहुंचे।
इसके पहले उत्तराखंड के इन नेताओं की बैठक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संग भी हुई। बताते चलें कि सोमवार की शाम को विधायक दल की बैठक बुलाई गई है जहां नये मुख्यमंत्री का चयन किया जाएगा। देहरादून में होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में बतौर पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी भी मौजूद रहेंगी।