इतवार को चुन लिया जाएगा नया मुख्यमंत्री

देहरादून। उत्तराखंड को नया मुख्यमंत्री रविवार को मिल जाएगा। शपथग्रहण समारोह अगले दिन सोमवार को होगा, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन भरोसेमंद सूत्रों ने दावा किया कि विधायक दल का नया नेता देहरादून स्थित एक स्थानीय होटल में विधायक दल की बैठक में चुना जाएगा।

सोमवार को होने वाले शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस भव्य समारोह में शामिल होंगे। भाजपा ने अपने सभी विधायकों को रविवार की सुबह तक देहरादून पहुंचने का फरमान भी जारी कर दिया है। हाईकमान द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी के भी कल सुबह या फिर शनिवार की रात तक देहरादून पहुंच जाने की उम्मीद है।

Leave a Reply