देहरादून। उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा सीटों के चुनाव नतीजे आएंगे। इसके लिए मतगणना शुरू हो चुकी है। अर्द्व सैनिक बलों की सुरक्षा के साये और सीसीटीवी की निगरानी में ईवीएम को काउंटिंग टेबल पर लगाया जा चुका है।
आज सबसे पहले निवर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के चुनाव परिणाम सामने आयेगा। उनके विधानसभा क्षेत्र खटीमा सहित सितारगंज में सबसे कम 10-10 चक्रों में मतगणना की जा रही है। राज्य के 70 विधानसभा क्षेत्र की मतगणना सम्बंधित जिला मुख्यालय पर हो रही है।
जहां कुल 632 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला लगभग तीन बजे तक हो जाएगा। इनमें चंपावत जिले को छोड़कर, अन्य 12 जनपद मुख्यालय के एक ही स्थान पर मतों की गिनती हो रही है, जबकि चंपावत में दो स्थानों पर मतगणना की जा रही है।