देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री ( संगठन) बीएल संतोष से पौड़ी गढ़वाल के सांसद और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नई दिल्ली में मुलाकात की। माना जा रहा है कि आगामी 10 मार्च को आने वाले विधानसभा चुनाव परिणामों को लेकर दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई है।
इसके अलावा विधानसभा चुनाव के बाद उम्मीदवारों द्वारा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर लगाए जा रहे भितरघात पर भी मंत्रणा की गई। जानकारी के मुताबिक उम्मीदवारों द्वारा लगाए गए भितरघात को लेकर भाजपा हाईकमान काफी गंभीर है।
हाईकमान का भी मानना है कि पार्टी के अंदर चल रहे आपसी अंतर्कलह को रोकना आवश्यक है, वरना भाजपा को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बीएल संतोष से हुई मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया।