खेल जगत में शोक की लहर, दिल का दौरा पड़ने से शेन वॉर्न का निधन

नई दिल्ली । पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न का दिल का दौरा पड़नेसे निधन हो गया।शेन वार्न 52 साल वर्ष के थे।वार्न विश्व भर में बेहतरीन स्पिनरों में से एक थे । जानकारी के अनुसार उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रही है। वो थाइलैंड के कोह समुई में अपने विला में अचेत अवस्था में पाए गए।वार्न के मैनेजमेंट प्रबंधक की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी करके इस खबर की पुष्टि की गई । खेल प्रेमियों के लिए एक बड़ा झटका है। 

उन्होंने करियर में 145 टेस्ट और 194 वनडे इंटरनेशनल के मैच खेले। टेस्ट में 708 और वनडे में 293 विकेट झटके।इतना ही नहीं वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी काफी सफल रहे और 1319 विकेट लेने में सफल रहे। वे आईपीएल के भी चैंपियन कप्तान रहे।

Leave a Reply