चुनाव खत्म होते ही बेरोजगारी दर में फिर उछाला

देहरादून। विधानसभा चुनाव क्या बीते सूबे में बेरोजगारी दर में फिर उछाल आ गया। लगता है चुनाव प्रचार के चलते पैदा होने वाला अस्थायी रोजगार खत्म हो गया है। उत्तराखंड में बेरोजगारी दर जनवरी की तुलना में फरवरी में 1.1 फीसद बढक़र 4.6 फीसद हो गई है।
बता दें कि प्रदेश में दिसंबर 2021 में बेरोजगारी दर 5 फीसद थी। वह इस साल यानी जनवरी 2022 में घटकर 3.5 फीसद ही रह गई थी। सेंटर फॉर मनीटरिंग इंडियन इकॉनोमी (सीएमआईई) के बेरोजगारी के आंकड़े यह संकेत भी कर रहे हैं कि उत्तराखंड में जिस साल विधानसभा चुनाव होता है ,इसमें चुनावी महीनों में खासकर जनवरी में बेरोजगारी के आंकड़े घट जाते हैं।

आइए आंकड़ो पर गौर करें। जनवरी 216 में बेरोजगारी दर 1.3 फीसद थी, यह साल चुनाव का नहीं था। परंतु 2017 का साल चुनावी था और जनवरी 2017 में प्रदेश में बेरोजगारी दर महज 0.6 फीसद आंकी गई। मतदान का दिन 15 फरवरी था। फरवरी 2017 के अंत में बेरोजगारी दर फिर बढ़कर तीन फीसद हो गई।

चुनाव हो जाने के बाद दिसंबर 2017 में बेरोजगारी दर बढ़कर 1.8 फीसद हो गई जनवरी 2018 में यह घटकर 0.9 तो फरवरी 2018 में बढ़कर  1.2 और दिसंबर 2018 में तो उछाल लेकर 7 फीसद पहुंच गई। जनवरी 219 में उत्तराखंड में बेरोजगारी दर घटी और 3.5 रही। यह साल लोकसभा चुनाव का साल था।

फरवरी 219 में यह बढ़कर 5.1 फीसद हो गई। मार्च 2019 में 5 व अप्रैल 2019 में 6.4 और मई 219 में घटकर 3.6 फीसद हो गई। दिसंबर 219 में बेरोजगारी दर और बढ़ी और 5.4 फीसद हो गई। जनवरी 220 में उत्तराखंड में बेरोजगारी दर और बढ़ी और 5.5 फीसद हो गई। फरवरी 220 में यह घटकर 5 प्रतिशत हो गई।

दिसंबर 2२0 में बेरोजगारी दर बढ़कर 5.2 प्रतिशत हो गई तो जनवरी 2२1 में यह घटकर 4.5 फीसद हो गई। फरवरी 2021 में बेरोजगारी दर बढ$कर 4.7 प्रतिशत हो गई। दिसंबर 2021 में बढ़कर फिर 5 फीसद हो गई।

उप्र में चुनाव जारी , बेरोजगारी दर कम

राज्य उत्तर प्रदेश में अभी चुनाव जारी हैं। वहां अभी दो चरण का मतदान और होना है। दिलचस्प बात है वहां बेरोजगारी दर फरवरी में जनवरी की तुलना में 0.3 फीसद कम होकर 2.7 फीसद हो गई है। दिसंबर 2021 में उप्र में बेरोजगारी दर 4.9 फीसद थी जो जनवरी 2022 में घटकर 3 फीसद रह गई थी।

इसके पहले के चुनावी सालों में उत्तर प्रदेश को भी देखे तो बेरोजगारी दर दिसंबर 2016 में 7.6 फीसद रही। 2017 में चुनाव थे तो जनवरी 2017 में यह घटकर 3.7 फीसद और फिर फरवरी 2017 में 3.0 फीसद, मार्च में घटकर 2.4 प्रतिशत और अप्रैल में बढ़कर 5 फीसद हो गई थी।

देश में बढ़ गई बेरोजगारी दर

देश में देखें तो फरवरी 2022 में बेरोजगारी दर 8.1 फीसद बढ़ रही है। इसके पहले जनवरी में 6.6 और दिसंबर 2021 में 7.9 प्रतिशत थी।

Leave a Reply