रूस-यूक्रेन संकट से कृषि क्षेत्र के लिए खतरा- सीतारमण

चेन्नई । केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2022-23 पर आयोजित सम्मेलन में चर्चा के दौरान कहा कि रूस-यूक्रेन के इस संकट से कृषि क्षेत्र के लिए गंभीर चिंता उत्पन्न हो गयी है।

इस पर अपातकालीन चर्चायें हो चुकी हैं और इसका अध्ययन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अत्यावश्यक कमोडिटी में शामिल खाद्य तेलों के आयात के भी प्रभावित होने की आशंका है।

इससे उत्पन्न होने वाली स्थिति से निटपने पर भी चर्चा की गयी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के लिए अधिक धनराशि आवंटित करने की कोशिश कर रही है। हालांकि कुछ आर्थिक समस्या है।

सरकार उच्च शिक्षण संस्थानों में भी सीटों की संख्या बढ़ाने और आधुनिक प्रौद्योगिकी के उपयोग पर जोर दे रही है। उन्होंने कहा कि देश में बहुत सी दक्ष महिलायें हैं।

सरकार उनके कौशन का सम्मान करने और उन्हें रोजगार देने के लिए कई कदम उठाये हैं। महिला उद्यमियों को भी प्रोत्साहन दिये जा रहे हैं ताकि वे औद्योगिक विकास में भागीदार बन सके।

Leave a Reply