यूक्रेन में फंसे छात्रों की हुई वतन वापसी, मुंबई एयरपोर्ट पर पीयूष गोयल ने किया स्वागत

नयी दिल्ली। यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर पहली निकासी उड़ान मुंबई में उतरी है। यूक्रेन से आए भारतीय छात्रों का केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई हवाई अड्डे पर स्वागत किया। यूक्रेन में फंसे 219 भारतीयों को लेकर पहली निकासी उड़ान महाराष्ट्र के मुंबई में उतरी है। विमान ने आज दोपहर रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से उड़ान भरी थी।

छात्र ने कहा- मुझे भारत सरकार पर भरोसा था

यूक्रेन से आए छात्र ने बताया कि अपने वतन लौटकर काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। एमबीबीएस के एक छात्र स्वप्निल राय ने बताया कि मुझे भारत सरकार पर पूरा भरोसा था कि हमें हमारे देश वापस जरूर लाया जाएगा। वहां थोड़ा डर लग रहा था, लेकिन हम भारत वापस आकर बहुत खुश हैं। एमबीबीएस के छात्र ने पीयूष गोयल के साथ सेल्फी ली। इस दौरान एमबीबीएस का छात्र काफी उत्साहित नजर आ रहा था।

Leave a Reply