उत्तराखंड के यूक्रेन में कुल 154 फंसे

अपर सचिव ( गृह ) रिद्धिम अग्रवाल ने दी जानकारी

देहरादून । उत्तराखंड से यूक्रेन गए अब तक करीब 154 लोगों के बारे में जानकारी मिली है। इन सभी को यूक्रेन से सुरक्षित लाने की कोशिश की जा रही है। इनमें से अधिकतर विद्यार्थी हैं। अपर सचिव ( गृह ) रिद्धिम अग्रवाल के मुताबिक देहरादून-39, ऊधमसिंह नगर-20, टिहरी -10, अल्मोड़ा-1,चमोली-2,चंपावत-4, पिथौरागढ़-2, उत्तरकाशी-7, पौड़ी-13,हरिद्वार-26,रुद्रप्रयाग-5 तथा नैनीताल के 22 के लोग शामिल हैं।

रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि युद्धस्तर पर यह जानने की कोशिश की जा रही है कि 151 लोगों के अलावा और भी कितने लोग उत्तराखंड से यूक्रेन गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले को लेकर अलर्ट है और जल्द ही इसके सुखद परिणाम भी आने की उम्मीद है।खबर लिखे जाने तक और तीन लोगों की जानकारी मिली है।

Leave a Reply