प्रियंका ने मोदी पर साधा निशाना, कहा-किसानों से नहीं मिले मोदी

नयी दिल्ली। रायबरेली में प्रियंका गांधी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। सुश्री वाड्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री दुनिया भर में गये लेकिन उनके आवास से 10 किलोमीटर दूर किसान बैठे रहे , लेकिन वह वहां नहीं जा सके। जब चुनाव दो महीने शेष रह गये थे, तब उन्हें अहसास हुआ कि यह एक बड़ा मुद्दा बन जायेगा, इसलिए उन्होंने कृषि कानूनों को वापस ले लिया।

उन्होंने सवाल किया , आपने 700 किसानों को मरने क्यों दिया? आपने एक साल तक इंतजार क्यों किया।उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर भी हमला बोलते हुए कहा ,  मैंने कभी अखिलेश यादव को अपने घर से बाहर निकलते नहीं देखा।

चुनाव आये तो वह ध्रुवीकरण के नाम पर वोट मांगने के लिए निकल पड़े। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में सत्ता में आने पर 100 दिनों के भीतर 12 लाख सरकारी नौकरी के रिक्त पदों को भरेगी। उत्तर प्रदेश के 16 जिलों की कुल 59 सीटों के लिए आज मतदान हो रहे हैं। 

Leave a Reply