यूपी विधानसभा में तीसरे चरण का मतदान समाप्त, ईवीएम में मिली मामूली गड़बड़ी की शिकायत

लखनऊ। यूपी में विधानसभा चुनाव के दौरान तीसरे चरण के लिये 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान  शाम छह बजे समाप्त हो गयी। इससे पहले शाम पांच बजे तक इन सीटों पर औसम मतदान 57. 58 रहा।

चुनाव आयोग के अनुसार सुबह सात बजे मतदान शुरु होने के बाद शाम पांच बजे तक इन सीटों पर औसत 57.58 प्रतिशत मतदान हुआ। सायं छह बजे मतदान की अवधि समाप्त होने पर मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं का प्रवेश बंद कर दिया गया। निर्वाचन नियमों के अनुसार मतदान की अवधि समाप्त होने के बाद मतदान केन्द्र में मौजूद मतदाताओं को ही मताधिकार का प्रयोग करने दिया जा रहा है।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि कुछ मतदान केन्द्रों पर ईवीएम में मामूली गड़बड़ी की शिकायतें मिलने के कारण कुछ समय के लिये मतदान बाधित हुआ। मशीनों की गड़बड़ी को यथाशीघ्र दुरुस्त कर लिया गया। जालौन जिले में एक दो स्थानों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें मिलने पर देर से मतदान शुरु हो सका। कालपी विधानसभा सीट पर आटा के अकोढ़ी में सुबह सात बजे मतदान शुरु होने पर एक ईवीएम ना चलने की सूचना मिली।

उरई जालौन विधानसभा क्षेत्र में गुढ़ा और पहाड़गांव के एक एक बूथ पर ईवीएम खराब होने के कारण नौ बजे तक मतदान शुरु नहीं हो सका। जनपदों से प्राप्त सूचना के अनुसार मतदान प्रारम्भ होने के पश्चात शाम पांच बजे तक तकनीकी बाधा के कारण कुल 0.36 प्रतिशत बैलिट यूनिट , 0.36 प्रतिशत कंट्रोल यूनिट एवं 1.36 प्रतिशत वीवीपैट बदले गये। कानपुर देहात की भोगनीपुर विधानसभा सीट के बूथ संख्या 121 पर मतदाताओं द्वारा किसी दल के लिये किये गये मतदान के एवज में किसी अन्य दल की पर्ची निकलने की शिकायत की गयी। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने निर्वाचन आयोग से इस पर संज्ञान लेने की अपील कर इसे दुरुस्त करने की मांंग की।

कानपुर के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में जवाहरलाल पोलिंग केन्द्र पर कक्ष संख्या 46 व 50 में ईवीएम खराब होने के चलते एक घंटा देर से मतदान शुरु होने की जानकारी मिली है। ललितपुर में सदर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत सदर कोतवाली के मोहल्ला रामनगर खिरकापुरा में बूथ संख्या 392 पर तैनात मतदान अधिकारी अनुराग गुरुदेव द्वारा बिना पर्ची के वोट नहीं डालने को लेकर उप जिलाधिकारी सदर से कहासुनी हो गई, जिस पर उप जिलाधिकारी ने मतदान अधिकारी प्रथम को कोतवाली में बैठा दिया व दूसरे मतदान अधिकारी की व्यवस्था की गई।

उप जिलाधिकारी द्वारा वाट्सएप ग्रुप में डाले अपने संदेश में बताया कि वह अपने कर्तव्यों का ठीक से निर्वहन नहीं कर पा रहा था, साथ ही उन्हें वोटर लिस्ट को लेकर भी कुछ भ्रम है के चलते उन्हें उसी क्षमता के अन्य कर्मियों के साथ बदल दिया गया है व मतदान कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। कोतवाली में बैठाये मतदान अधिकारी के विरूद्ध अभी कोई कार्रवाई तय नहीं की गई थी। राज्य निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। आयोग द्वारा सायं छह बजे तक के मतदान के आंकड़े देर रात तक मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply