देहरादून। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज राज्य की 70 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के 11.697 मतदेय स्थलों पर मतदान शान्तिपूर्वक संपन्न हुआ। 62.5 प्रतिशत मतदाताओं ने 632 उम्मीदवारों की किस्मत लॉक कर दी। मतगणना 10 मार्च को होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने कहा कि मतदान में लोगों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। मतदान सुबह 8 बजे से सांय 6 बजे तक चला।
उत्तराखण्ड में सुबह से ही मौसम साफ रहा। दिन चढ़ते ही मतदान में तेजी आई और मतदान केंद्रों पर लंबी लाइन लग गयी। सुबह 11 बजे तक 18.97 प्रतिशत मतदान हो चुका था।
1 बजे 35.21 प्रतिशत मतदाता ईवीएम का बटन दबा चुके थे। 3 बजे तक 49.24 व 5 बजे तक 59.37 मतदान हो चुका था।टिहरी, पौड़ी व देहरादून जिले में मतदान की रफ्तार अन्य जिलों की अपेक्षा कम देखी गयी। मतदान केंद्रों में सेनेटाइजर मास्क व ग्लब्स का इंतजाम किया गया था।