अहमदाबाद। गुजरात के अरब सागर में नौसेना और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भारी पैमाने पर हशीश समेत साढ़े पांच सौ किलो से अधिक नशीले पदार्थ बरामद किया है। जिसकी कीमत 2000 करोड़ रुपए से अधिक आंकी गयी है। गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी।
नौसेना के अनुसार 529 किलो हशीश, 234 किलो मेथामफेटामाइन और लगभग 13 किलो हेरोइन की बरामदगी की गयी है। बताया गया है कि नशीले पदार्थों का यह जत्था पड़ोसी मुल्क के ड्रग सडिकेट का है और इसकी बरामदगी से उन्हें बड़ा झटका लगा है।