देहरादून। कल उत्तराखण्ड में पांचवीं विधानसभा गठन के लिये राज्य की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 81 लाख, 72 हजार, 173 मतदाता 11,697 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सौजन्या ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस बार सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा।
उन्होंने बताया कि स्वतंत्र और निर्भीक मतदान के लिये पीएसी की 23 कम्पनियां और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 114 कम्पनियां तैनात की गयी हैं। इसके साथ ही, 36,095 राजपत्रित अधिकारी, उपनिरीक्षक, कांस्टेबिल, वन दरोगा, होमगार्ड की नियुक्ति की गई है।
उन्होंने बताया कि राज्य को 276 जोन में बांटा गया है, जिनके अंतर्गत 1447 सेक्टर बनाये गये हैं। सीईओ ने बताया कि राज्य में कुल 776 अति संवेदनशील पोलिंग बूथ चिह्नित किये गए हैं, जबकि 1050 संवेदनशील बूथ हैं। इसके साथ, 173 स्पेशल ट्रबल एरिया के रूप में चिह्नित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि पहली बार 310 शैडो पोलिंग बूथ भी बनाये गये हैं।