कहीं मोदी-योगी तो कहीं राहुल-प्रियंका की रैली
देहरादून। प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए अब दो दिन ही शेष हैं। शनिवार 12 फरवरी की शाम छह बजते ही चुनाव प्रचार थम जाएगा। निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार मतदान से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार थम जाता है। ऐसे में सभी प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है।
सियासी दलों ने धुंआधार प्रचार के साथ ही स्टारवार भी तेज कर दिया है। आज व कल भी मैदान से लेकर खूब स्टारवार होना है। सभी अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में पदयात्रा व जनसभा कर लोगों से वोट मांगने वाले हैं।
पढ़े-कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में यमुनोत्री के कई कार्यकर्ता को किया बर्खास्त
इधर, बृहस्पतिवार को भी प्रदेश में सुबह से शाम तक स्टारवार का दौर जारी रहा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जहां श्रीनगर गढ़वाल में जनसभा को संबोधित कर भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने की अपनी लोगों से की। वहीं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मंगलौर व जागेश्वर में जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की। बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी रुडक़ी में रैली की।
पढ़े-लखीमपुर हिंसा मामले के मुख्य आरोप आशीष मिश्रा को मिली जमानत
आप के वरिष्ठ नेता व दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी जगह-जगह डोर टू डोर प्रचार व जनसभाएं की। यानी हर विधानसभा क्षेत्र में किसी न किसी दल के स्टार प्रचारक की मौजूदगी बनी रही। पीएम मोदी की आज व कल अल्मोड़ा व रुद्रपुर में भी रैलियां प्रस्तावित हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ व कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी शुक्रवार को यहां आने वाले हैं।
पढ़े-कांग्रेस सरकार तीस दिन में शुरू करेगी भाजपा के आधे दर्जन घोटालों की जांच
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आने की भी संभावना है। कुल मिलाकर सियासी दलों के लिए शुक्रवार व शनिवार के दो दिन भी पूरी तरह स्टारवार के लिए समर्पित होने वाले हैं। दिग्गजों के बीच इस दौरान वार-पलटवार भी खूब देखने को मिलने वाला है।