लखीमपुर हिंसा मामले के मुख्य आरोप आशीष मिश्रा को मिली जमानत

इलाहाबाद। लखीमपुर हिंसा मामले का मुख्य आरोप आशीष मिश्रा को इलाहाबाद हाईकोर्ट के ने जमानत दे दी है। केंद्रीय राज्य गृह मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे हैं आशीष मिश्रा। हिंसा मामले में आशीष मिश्रा समेत 14 लोगों को आरोपी बनाया गया है। सभी जेल में हैं।

ये भी पढ़ें-यूपी विधानसभा चुनाव: पहले चरण के मतदान में महिलाओं और युवाओं

मिश्रा के वकील ने कहा कि आशीष को झूठा फंसाया गया है। वे मौके पर मौजूद नहीं थे। कानूनी औपचारिकता पूरी होते ही 2 दिनों के भीतर वे जेल से बाहर आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें-मिशन-2022 : चुनावी चंदे से बिछी बिसात

लखीमपुर खीरी हिंसा के बारे में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बनाते हुए चार्जशीट फाइल की थी जिसमें कहा गया था कि विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को योजनाबद्ध तरीके षडयंत्र के तहत मारा गया।

ये भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश :105 साल की वृद्ध महिला ने किया मतदान

ये भी पढ़ें-कांग्रेस ने भाजपा और मोदी सरकार पर साधा निशाना, बेरोजगारी से देश में 26000 लोगों ने की आत्महत्या

ये भी पढ़ें-कांग्रेस सरकार तीस दिन में शुरू करेगी भाजपा के आधे दर्जन घोटालों की जांच

Leave a Reply