कपकोट क्षेत्र में जमकर बांटी जा रही थी शराब ,पुलिस ने की कार्रवाई

बागेश्वर । कपकोट क्षेत्र में जमकर शराब बांटी जा रही है। विस चुनाव प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 178 बोतल अंग्रेजी शराब और 127 बोतल बीयर जब्त की है। अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया है। स्थानीय लोगों ने चुनाव जीतने के लिए शराब बांट रहे समर्थकों का विरोध भी शुरू कर दिया है।

आरोप है कि कपकोट क्षेत्र में एक पार्टी के समर्थक गांव-गांव शराब की खेप पहुंचा रहे हैं। जिसका विरोध भी शुरू हो गया है। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रही हैं। जिसकी शिकायत रिटरनिग आफिसर और पुलिस अधिकारियों से की जा रही है।

जिसके तहत पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि एसएसटी और एफएसटी टीमें लगातार अभियान पर हैं। टीम ने शामा के ग्राम पंचायत भनार के बरड़ा तोक में शराब पकड़ी है। यह शराब एक घर के पास रखी गई थी।

उन्होंने बताया कि अपने पक्ष में मतदान कराने के लिए यह शराब बांटी जा रही थी। 28 पेटी में 68 बोतल, 102 हाफ, 239 पव्वे, 127 बीयर की बोतल बरामद की गई हैं।

Leave a Reply