राज्यसभा में प्रधानमंत्री ने कहा -अगर कांग्रेस न होती तो लोकतंत्र परिवारवाद से मुक्त होता- देखे Video

नयी दिल्ली। राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा अगर कांग्रेस न होती तो लोकतंत्र परिवारवाद से मुक्त होता।

भारत विदेशी चश्मे के बजाए स्वदेशी संकल्पों के रास्ते पर चलता। अगर कांग्रेस न होती तो आपातकाल का कलंक न होता। अगर कांग्रेस न होती तो दशकों तक भ्रष्टाचार को संस्थागत बनाकर नहीं रखा जाता।

अगर कांग्रेस न होती तो जातिवाद और क्षेत्रवाद की खाई इतनी गहरी न होती। अगर कांग्रेस न होती तो सिखों का नरसंहार न होता,। सालों साल पंजाब आतंकी आग में न जलता।

अगर कांग्रेस न होती तो कश्मीर के पंडितों को कश्मीर छोड़ने की नौबत न आती। अगर कांग्रेस न होती तो बेटियों को तंदूर में जलाने की घटनाएं न होतीं। अगर कांग्रेस न होती तो देश के सामान्य मानवी को मूल सुविधाओं के लिए इतने सालों तक इंतजार न करना पड़ता।

पढ़ें-लोकसभा में बोले प्रधानमंत्री-टुकड़े-टुकड़े गैंग की लीडर बन गयी…

पढ़ें-उत्तराखंड में बर्फबारी से पर्यटकों में उत्साह, ग्रामीण जीवन…

पढ़ेंआज़ादी के 7 दशक बाद भी नहीं पहुंची इस गांव में बिजली

 

Leave a Reply