नयी दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर जारी विवाद को विराम देते हुए चरणजीत सिंह चन्नी को पार्टी का मुख्यमंत्री का चेहरा बनाए जाने की घोषणा की है।
पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के भीतर मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था और पार्टी नेतृत्व से मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की लगातार मांग की जा रही थी।
चन्नी ने भी पिछले दिनों गांधी की पंजाब यात्रा के दौरान एक जनसभा में उनसे मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने का आग्रह किया था। गांधी ने इसी जनसभा में आश्वासन दिया था कि पंजाब कांग्रेस की इस मांग को जल्दी पूरा कर दिया जाएगा।
उन्होंने इस संबंध में शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी ने चन्नी को मुख्यमंत्री का चेहरा चुना है और वह भी पार्टी के फैसले से सहमत हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा -पंजाब की जनता ने कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में चरणजीत सिंह चन्नी जी को चुना है। मैं इससे सहमत हूँ। हम मिलकर एक बेहतर और खुशहाल पंजाब बनाएँगे।