मैं अभिमन्यु नहीं अर्जुन की तरह कौरवों का मर्दन करने निकला हूं: हरीश

लालकुआं में चुनावी रण को अपने ही अंदाज में बंया किया, घर घर दस्तक देने का फैसला

हल्द्वानी । कांग्रेस चुनाव संचालन समिति प्रमुख एवं पूर्व सीएम हरीश रावत ने साफ कर दिया है कि इस बार 2022 के विस चुनाव में वे अभिमन्यु की तरह नहीं अर्जुन की तरह से कौरव सैना का मर्दन करने जा रहे हैं।

उन्होंने संकेत में कहा है कि चुनाव में अभी तक ह्य कौरव पक्ष मेरे ही कुछ अपनों की जिद और समझ के दूषितपन के कारण कौरव पक्ष प्रारंभिक चरण में मेरे चारों ओर घेरा बनाता दिख रहा है। मगर एक बात याद रखिये।

इस समयभाजपा के चक्रव्यूह में अभिमन्यु नहीं हैं, अर्जुन है और यहां लालकुआं में अर्जुन के साथ कृष्ण, युधिष्ठिर, भीमसेन व नकुल-सहदेव भी हैं और साथ ही रथी-महारथी भी हैं और मां कुंती के रूप में मेरी माताओं-बहनों का आशीर्वाद भी है।

अपनी शानदार पोस्ट में रावत आगे कहते हैं कि ह्य मुझे रोहिणी रूपी अपनी लालकुआं की बहनों का भी आशीर्वाद है और अब तो मेरे पक्ष में नारी शक्ति की प्रतीक अब मेरा मार्गदर्शन करने के लिए, मुझे शक्ति देने के लिए दुर्गा स्वरूपा प्रियंका गांधी और कृष्ण स्वरूप में राहुल गांधी भी इस महासमर में हमारे साथ हैं।

उन्होंने दावा किया है कि मैं हर मोर्चे पर पहुंचने का प्रयास करूंगा, प्रकृति के बाधाओं के बावजूद भी चाहे मुझे सड़क मार्ग से रात-रात जाकर के ठंड से सिकुड़ते लोगों से गुहार लगानी पड़े, मैं गुहार लगाऊंगा। क्योंकि उत्तराखंड और उत्तराखंडियत के लिए, संस्कृति और धर्म की रक्षा के लिए पांडवों की जीत आवश्यक है।

वे आगे कहते हैं कि इस महासमर में हम, नारी शक्ति का अपमान करने वाले भाजपा रूपी जयद्रथ को अवश्य पराजित करेंगे। देवभूमि, भूमिया देवता, ग्वाल देवता हमें आशीर्वाद दें। रावत की इस पोस्ट के अपने माइने हैं और लालकुआं के रण को समझा जा सकता है।

चूंकि लालकुआं से केवल हरीश रावत नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि रावत की पूरे जीवन की राजनीतिक पूंजी भी लड़ रही है। उनको पता इस सीट पर जीत हार के महत्व का पता है। कांग्रेस के एक नेता ने दावा किया कि इस बार हरीश रावत पिछली हारों का भी हिसाब किताब बराबर करने जा रहे हैं।

Leave a Reply