देहरादून। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने वित्तीय बजट का हार्दिक स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आर्थिक समृद्धि की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।
इस वर्ष का बजट सबका साथ-सबका विकास की यात्रा को आत्मनिर्भर भारत की ओर ले जाएगा। यह केवल एक बजट नहीं है। यह भविष्य के भारत के अमृत काल का विज़न पत्र भी है। यह बजट मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी, ढांचागत विकास और निवेश के लिए आदर्श अवसर लेकर आएगा।
पीएम गति शक्ति योजना जैसी ऐतिहासिक पहल विकास एवं प्रगति को नई रफ्तार देगी। ऑनलाइन शिक्षा को विशेष रूप से केंद्रित करते हुए ई-लर्निंग को भी विशेष रूप से बढ़ावा मिलेगा।
यह बजट समावेशी एवं भविष्यवादी है जिसमें युवा, महिलाएं, किसान और जवान सभी के सशक्तिकरण को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। समाज के सभी वर्गों को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने का संकल्प इस बजट के हर पहलू में स्पष्ट नज़र आता है।
निशंक ने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि यह बजट देश की आर्थिकी को नया विस्तार देगा और नए भारत के निर्माण की आधारशिला बनेगा।