पंजाब विधानसभा चुनाव : सिद्धू और मान ने भरे नामांकन

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और लोकसभा सदस्य भगवंत मान समेत अनेक दिग्गजों ने आज अपने अपने नामांकन दाखिल किये।

सिद्धू ने अमृतसर पूर्व और मान धूरी से अपने नामांकन दाखिल किये। इसके अलावा जालंधर सेंट्रल से भाजपा प्रत्याशी मनोरंजन कालिया, रायकोट से कांग्रेस प्रत्याशी कामिल अमर सिंह बोपाराय और पठानकोट से विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार अमित विज ने भी नामांकन भरा।

राज्य विधानसभा चुनावों के लिये नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया गत 25 जनवरी से शुरू हुई थी और एक फरवरी तक चलेगी। इस दौरान उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने के लिये केवल छह दिन मिलेंगे। 26 और 30 जनवरी को अवकाश होने के कारण नामांकन नहीं भरे जाएंगे।

नामांकन पत्रों की जांच दो फरवरी को होगी तथा चार फरवरी तक नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे। मतदान 20 फरवरी सुबह आठ से सायं छह बजे तक होगा। मतगणना 10 मार्च को होगी।

Leave a Reply