भाजपा के निवर्तमान विधायकों का पार्टी पर अब भी भरोसा

देहरादून। उत्तराखण्ड भाजपा ने अपनी पहली प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र की निवर्तमान विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने खुद को प्रत्याशी न बनाने पर कहा कि पांच वर्ष तक मैंने क्षेत्र में एक सजग जन प्रतिनिधि की तरह कार्य किया है। पार्टी ने मुझे महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष बनाकर संगठन ने भरोसा जताया था। मैं अपने पांच वर्ष के कार्यकाल से पूरी तरह से संतुष्ट हूं। इस बार संगठन ने टिकट न देने का जो निर्णय लिया है, वह निर्णय संगठन ने सोच-समझ कर ही लिया होगा। मुझे इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहना है। इतना जरूर है कि मैं अन्य किसी विधानसभा से चुनाव नहीं लड़ूंगी।

अल्मोड़ा के निवर्तमान विधायक और वर्तमान विधानसभा के उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि पार्टी का निर्णय स्वीकार्य है। 25 साल से पार्टी ने भरोसा जताया और टिकट दिया। जीत के बाद जनता के विश्वास में पूरा खरा उतरने की कोशिश की।

उन्होंने आगे कहा कि बस मन में एक टीस रह गई कि इतने समय से पार्टी में सक्रिय हैं, लेकिन टिकट फाइनल करते समय एक बार पूछा तक नहीं गया। दुराचार मामले में विवादास्पद हुये द्वाराहाट क्षेत्र के निवर्तमान विधायक महेश नेगी ने कहा कि पार्टी के निर्णय का स्वागत है। उन्होंने सोच-समझकर ही निर्णय लिया होगा। अब भाजपा को बहुमत से जिताकर सत्ता में लाना ही मकसद है। मैं पार्टी के सच्चे सिपाही की तरह काम करता रहूंगा। मुझे पार्टी से कोई गिला-शिकवा नहीं है।

इसी तरह, कपकोट क्षेत्र के विधायक बलवंत भौर्याल ने कहा कि मुझे पार्टी का निर्णय मंजूर है। मैंने चुनाव लडने में पहले से ही असमर्थता जताई थी। मुझे क्षेत्र की जनता ने अपार प्रेम दिया है। अब भाजपा में रहकर ही विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का काम जारी रखूंगा।

Leave a Reply