नैनीताल। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिये आम आदमी पार्टी ने भारी ताकत झोंक रखी है लेकिन ऐसा लगता है कि पार्टी प्रदेश में स्टार प्रचारकों की कमी से जूझ रही है। पार्टी ने चुनाव के लिये स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है उसमें उत्तराखंड के एकमात्र कर्नल अजय कोठियाल का नाम शामिल है।
आप पार्टी की ओर से प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा जा रहा है। उसने भाजपा व कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुए अपने 61 प्रत्याशियों के नामों की सूची भी जारी कर दी है। पार्टी की ओर से प्रदेश में परिवर्तन रैली के अलावा नव परिवर्तन संवाद अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत पार्टी के नेताओं की ओर से वर्चुअल माध्यम से प्रदेश की जनता व कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित किया गया।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अगुवाई में चलाये गये इस नव परिवर्तन अभियान में भी दिल्ली के मंत्रियों व विधायकों ने ही प्रतिभाग किया। इसमें उत्तराखंड के एक भी नेता का नाम संवाद अभियान में शामिल नहीं किया गया या किसी भी नेता ने प्रतिभाग नहीं किया।
आज पार्टी की ओर से विधानसभा चुनावों के लिये स्टार प्रचारकों की जो सूची जारी की गयी है उसमें उत्तराखंड के आप के मुख्यमंत्री कर्नल अजय कोठियाल का नाम शामिल है। इसके अलावा प्रदेश से किसी अन्य नेता का नाम शामिल नहीं है। इससे साफ है कि पार्टी प्रदेश में जनाधार व सांगठनिक कमी से जूझ रही है।
स्टार प्रचारकों में जिन 15 नामों की घोषणा की गयी है उनमें आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, सांसद संजय सिंह, सतेन्द्र जैन, राजेन्द्र पाल गौतम, इमरान हुसैन, दिनेश मोहनिया, कर्नल अजय कोठियाल, विधायक जरनैल, आतिशी, संजीव झा, राखी बिडलान, कुलदीप कुमार व प्रवीण कुमार शामिल हैं। पार्टी का दावा है कि आप के स्टार प्रचारक दूसरे चरण के प्रचार के लिये जल्द उत्तराखंड आयेंगे और पार्टी की रणनीति के अनुसार चुनाव प्रचार अभियान को धार देंगे।