बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त में मृतकों की संख्या हुई आठ

नयी दिल्ली। गुवाहाटी-बीकानेर रेल हादसे में मरने वालों की संख्या 8 हो गई है। वहीं, 42 घायलों का इलाज जारी है। गुरुवार को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में मायानगरी के पास ट्रेन के 12 कोच पटरी से उतर गए थे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी घटना को लेकर रेल मंत्री से चर्चा कर चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेल हादसे में फंसे कम से कम 50 घायलों को बचाया गया है। हादसे के कई दिल दहला देने वाले फोटो-वीडियो सामने आए थे, जिनमें लोग फंसे हुए नजर आ रहे थे। रेल बोगियों में फंसे लोगों को सही सलामत बाहर निकालन के लिए एनडीआरएफ की दो टीमें भी मौके पर पहुंच गई थीं। भारतीय रेलवे ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है। 42 में 7-7 घायलों का इलाज NBMCH और मायानगरी आरएच में चल रहा है। वहीं, 28 लोग जलपाईगुड़ी एसएसएच में भर्ती हैं।

Leave a Reply