BSP ने 67 लाख देने के बादभी नहीं दिया टिकट, फूट-फूटकर रोए बसपा नेता

लखनऊ। BSP के नेता ने आरोप लगाया कि पार्टी के एक वरिष्ठ नेता को दो वर्ष पहले टिकट के लिए 67 लाख रुपए दिए थे, लेकिन टिकट काट दिया गया।

बसपा प्रभारी अरशद राणा ने मुजफ्फरनगर के थाना नगर कोतवाली में पार्टी पर टिकट बिक्री का आरोप लगाते हुए फूट-फूटकर रोने लगे। उन्होंने कहा की रुपये वापस नहीं मिला तो वह आत्मदाह करेंगे। अरशद राणा ने बसपा के एक पदाधिकारी के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।

शमसुद्दीन राईन पर 67 लाख रुपए हड़पने का आरोप

राणा ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राईन पर 67 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि शमसुद्दीन राईन ने मुझे भरोसा दिलाया कि चरथावल विधानसभा सीट पर मुझे ही प्रत्याशी नियुक्त किया गया है। ऐसे में मुझे जी-जान से मेहनत करने के लिए कहा गया। लेकिन चुनावों की घोषणा के बाद जब मैंने बसपा जिलाध्यक्ष सतीश कुमार से चरथावल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी से टिकट की मांग की तो उन्होंने मुझे 50 लाख रुपए का इंतेजाम करने के लिए कहा।

Leave a Reply