नयी दिल्ली/ देहरादून। ग्लोबल एसोसिएशन फार फिजियोथेरापी (GAPT) 2021, न्यू देल्ली द्वारा डा नीरज कुमार को शोध पत्र प्रस्तूति के लिए पहला स्थान प्राप्त हुआ।
इसके लिए ग्लोबल एसोसिएशन फार फिजियोथेरापी (GAPT) के DR. Umasankar Mohanty (P.T)
President, International Executive Board और DR. Prabhat Ranjan (P.T) President, National Executive Board ने डा नीरज कुमार को बहुत बहुत बधाई दिया है।
डा नीरज कुमार विभागाध्यक्ष श्री महंत इंद्रेश हास्पिटल देहरादून को शोध पत्र प्रस्तूति के लिए पहला स्थान प्राप्त हुआ।
डा नीरज कुमार अपने शोध मे कहा कि सुगर के मरीजो को कंधे मे होनेवाला गठिया, फिजियोथेरापी की नई तकनीकी के द्वारा कम समय मे ठीक किया जा सकता है।
यह शोध उन्होंने प्रोफेसर डॉक्टर नवनीत बडोनी और डॉ सिद्धार्थ सेन की देखरेख में पूरा किया है।