पंचतत्व मे विलीन हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, हेलीकॉप्टर हादसे में हुए थे घायल

नई दिल्ली। तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर हादसे में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह आज पंचतत्व में विलीन हो गए । फूलों से सजी ट्रक में उनके पार्थिव शरीर को मिलिट्री अस्पताल से लाया गया था। पूरे रास्ते लोगों का हुजूम उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुआ।

भारत माता की जय और वरुण सिंह अमर रहे के नारे रास्ते भर गूंजते रहे। गुरुवार को ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का पार्थिव शरीर भोपाल पहुंचा था जहां उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई। उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया गया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की खुद यहां मौजूद थे। यहां मुख्यमंत्री ने अमर शहीद के परिवार को ₹1 करोड़ की सम्मान निधि भेंट करने की भी घोषणा की।

आपको बता दें कि तमिलनाडु के कुन्नूर में 8 दिसंबर को सीडीएस बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर में क्रैश हुआ था और उस दुर्घटना में घायल वरुण सिंह लगातार जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे थे। पिछले 7 दिनों से वह बेंगलुरु के अस्पताल में भर्ती थे लेकिन फिलहाल उनका निधन हो चुका है और उनके पार्थिव शरीर को पंचतत्व में विलीन कर दिया गया है।

Leave a Reply