पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ ने 2 साल आयु सीमा बढ़ाने की मांग की
कोरोना के दौरान यूपीएससी की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों की आयु सीमा में राहत देने का मुद्दा लोकसभा में उठा
देहरादून । पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने लोकसभा में यूपीएससी के ऐसे
परीक्षार्थियों की आयु सीमा में 2 साल के लिए राहत देने की मांग की है जिनकी
कोविड-19 की वजह से परीक्षा बाधित हुई है।
सांसद तीरथ ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण यूपीएससी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को काफी तगड़ा झटका लगा है। उन्होंने कहा कि लाकडाउन के कारण अध्ययन सामग्री नहीं मिली।
रोजगार चले जाने के कारण अभिभावकों की वित्तीय स्थिति खस्ता हुई है। कइयों ने तो अपने परिजनों को खोया है। जिसके कारण उनकी मानसिक स्थिति भावनात्मक रूप से प्रभावित हुई है। कई विद्यार्थी तो परीक्षा के समय ही क्वारंटीन हो गए जिसके कारण परीक्षा नहीं दे पाए।
सांसद तीरथ ने कहा कि कई परीक्षार्थी तो फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में कोविड-19 के दौरान कार्यरत रहे। जिसकी वजह से ऐसे विद्यार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित हुई है।
सांसद तीरथ ने सरकार से मांग की कि जनहित में ऐसे परीक्षार्थियों की आयु सीमा में 2 साल की राहत देने पर विचार करना चाहिए जो कोरोना की वजह से परीक्षा में शामिल होने का अंतिम मौका खो चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले में सहानुभूति पूर्वक विचार करना चाहिए।