शेयर बाजार में गिरावट का दौर, 503 अंक और लुढ़का

नयी दिल्ली। शेयर बाजार में गिरावट के साथ क्लोजिंग हुई। सेंसेक्स करीब 503.25 अंक की गिरावट के साथ 58283.42 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 143.00 अंक की गिरावट के साथ 17368.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3,637 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1,913 शेयर तेजी के साथ और 1,555 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 169 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज 317 स्टॉक 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुए हैं।

इसके अलावा 30 स्टॉक अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुए। इसके अलावा आज 587 शेयर में अपर सर्किट लगा है, तो 220 शेयर में लोअर सर्किट लगा है।

एक्सिस बैंक का शेयर करीब 16 रुपये की तेजी के साथ 704.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। टेक महिन्द्रा का शेयर करीब 36 रुपये की तेजी के साथ 1,638.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

मारुति सुजुकी का शेयर करीब 91 रुपये की तेजी के साथ 7,516.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। विप्रो का शेयर करीब 7 रुपये की तेजी के साथ 645.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। एसबीआई लाइफ का शेयर करीब 11 रुपये की तेजी के साथ 1,186.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

बजाज फाइनेंस का शेयर करीब 234 रुपये की गिरावट के साथ 7,218.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।बजाज फिनांस का शेयर करीब 387 रुपये की गिरावट के साथ 17,324.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

टाटा कंज्यूमर का शेयर करीब 16 रुपये की गिरावट के साथ 754.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।रिलांयस का शेयर करीब 49 रुपये की गिरावट के साथ 2,409.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का शेयर करीब 17 रुपये की गिरावट के साथ 843.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

Leave a Reply