नैनीताल। हनीट्रैप के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। वहीं पुलिस इस मामलों दो अन्य लोगों की तलाश कर रही है।
उधमंसिह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दलीप सिंह कुंवर ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 26 नवम्बर को नानकमत्ता थाना पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग एक व्यक्ति को कार में अपहरण कर ले गये हैं।
इसके बाद कुंवर के निर्देश पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम गठित की गयी। उन्होंने बताया कि अगवा व्यक्ति आकाश के भाई एवं ग्राम सिद्धा थाना नानकमत्ता निवासी कमल कुमार की शिकायत पर पुलिस ने 27 नवम्बर को विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को पता चला कि अपहरणकर्ता आकाश को सिसईखेड़ा में कार से उतार कर चले गए हैं।
इसके बाद पुलिस ने पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने अहरणकर्ताओं की तलाश के लिये कई सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और अपहृत से पूछताछ के बाद एक मकान में छापा मारकर कच्ची खमरिया रोड, प्रेम कॉलोनी लालपुर निवासी रिहान, बिलाल तथा शहरोज को गिरफ्तार कर लिया।
इसके साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट कार तथा मोटर साइकिल को भी बरामद कर लिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस वारदात में शामिल उमा उर्फ सोनी नाम की महिला को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को जांच में पता चला कि उमा ने आकाश को हनीट्रैप में फंसाकर अलमस्त तिराहे पर बुलाया और वारदात को अंजाम दिया गया।
पुलिस ने चारों को आज अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस इस वारदात में शामिल राजा कश्यप तथा तुषार की तलाश कर रही है।