महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर के ठिकानों पर ईडी का छापा

मुंबई । महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और शिवसेना के वरिष्ठ नेता अर्जुन खोतकर के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने लगातार दूसरे दिन भी तलाशी जारी रही।

ईडी की 16 सदस्यों वाली टीम ने  खोतकर के तीन परिसरों में छापेमारी की, जिसमें उनके भाग्यनगर स्थित आवास और एपीएमसी स्थित उनके कार्यालय शामिल हैं।

वह जालना एपीएमसी के अध्यक्ष हैं। ईडी ने उनके भाई संजय खोतकर के कार्यालय पर भी छापा मारा। देर रात तक तलाशी अभियान चला और टीम ने  खोतकर से भी पूछताछ की।

ईडी की टीम ने शनिवार सुबह फिर से जालना एपीएमसी कार्यालय में तलाशी ली, हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी।

छापेमारी के दौरान कई स्थानीय शिवसैनिक खोतकर को अपना समर्थन देने के लिए जमा हो गए।

ईडी की छापेमारी भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद हुई है जिसमें खोतकर पर जिले में रामनगर चीनी मिलों की मदद से 100 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया गया है।

Leave a Reply