देहरादून । भारतीय वन अनुसंधान एवं शोध संस्थान (एफआरआई) में 12 भारतीय वन सेवा अधिकारियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पर्यटकों के लिए वहां प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आईएफएस अधिकारी के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अग्रिम आदेशों तक एफआरआई में पर्यटकों का प्रवेश बंद कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि परिसर स्थित इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट अकेडमी में मिड टर्म प्रशिक्षण के लिए बुलाए गए उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के 12 अधिकारी कोरोना संक्रमित मिले हैं।