कांग्रेस ने प्रत्याशियों के लिए दो राउंड का सर्वे कराया

प्रभारी बोले, एक सप्ताह के भीतर स्क्रीनिंग कमेटी का हो जाएगा गठन

  • पार्टी में आने वालों के लिए कुछ नियम बनाने की कही बात
  • हरक व अन्य की वापसी पर समय का इंतजार करने की बात कही
  • दो बार चुनाव हारने वालों को भी मिल सकता है टिकट 
देहरादून। कांग्रेस ने आगाभी विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशी चयन की
एक्सरसाइज शुरू कर दी है। अब तक प्रत्याशी चयन के लिए दो बार सर्वे कराया
जा चुका है और अगले एक सप्ताह के भीतर स्क्रीनिंग कमेटी का गठन करके इस
काम को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा
कि अब तक प्रत्याशी चयन के लिए दो राउंड का सर्वे करा लिया गया है और दिसंबर
मध्य तक एक सूची भी जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दो या उससे अधिक
बार चुनाव हार चुके कार्यकर्ताओं के नामों पर भी विचार हो रहा है।
पार्टी यह देखेगी कि चुनाव हारने के बाद भी यदि दावेदार ने अच्छा काम किया है तो
उसे टिकट देने में किसी तरह की दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी में बाहर से
किसी को लेने के लिए कुछ नियम बनाये गये हैं, जो उसके अनुसार फिट बैठेगा उसे
लेने में कोई दिक्कत नहीं होगी। इस सवाल पर कि क्या कांग्रेस के बागी रहे
काबीना मंत्री डा. हरक सिंह रावत व अन्य कांग्रेस के नियमों में फिट बैठ रहे हैैं,
उन्होंने सीधा कोई जवाब देने से बचते हुए कहा कि समय का इंतजार कीजिए।
यादव ने यूपी की तर्ज पर महिलाओं को 40 फीसद टिकट के सवाल पर कहा कि
निश्चित रूप से प्रियंका गांधी ने अच्छी पहल की है और उत्तराखंड में भी महिलाओं
को अधिक से अधिक टिकट देने की कोशिश होगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पिछले एक सवा साल से संभावित प्रत्याशियों को लेकर
एक्सरसाइज कर रही है। यादव ने कहा कि कांग्रेस पूरी ताकत के साथ इस चुनाव
को लड़ेगी और भाजपा के खिलाफ महंगाई, बेरोजगारी व दूसरे मुद्दों को प्रमुखता से
उठाएगी।
वैसे कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि दावेदारों ने दो या दो से अधिक बार चुनाव हार
चुके नेताओं को टिकट देने का विरोध करने का निर्णय लिया है और बार-बार एसे
प्रयोग न करने के लिए दबाव बनाने की कोशिशें भी दावेदारों की ओर से होंगी।

Leave a Reply