देश में कोरोना के नए मामलों में फिर वृद्धि

नयी दिल्ली। देश में कोरोना वायरस महामारी के नए मामलों में फिर से वृद्धि हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 10,197 नए संक्रमित सामने आये हैं जबकि इससे एक दिन पहले इनकी संख्या दस हजार से नीचे पहुंच गयी थी।

देश में मंगलवार को 67,82,042 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक एक अरब 13 करोड़ 68 लाख 79 हजार 685 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 10197 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 44 लाख 66 हजार 598 हो गया है।

दौरान 12134 मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके साथ ही इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 38 लाख 73 हजार 890 हो गयी है। देश में सक्रिय मामले 2238 घटकर 128555 रह गये हैं।

इस अवधि में 301 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 64 हजार 153 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.37 फीसदी हो गई है, रिकवरी दर 98.28 फीसदी और मृत्यु दर 1.35 फीसदी है।

सक्रिय मामलों में केरल देश में पहले स्थान पर है, जहां सक्रिय मामले 1399 घटकर 63968 रह गये हैं। राज्य में 6705 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4971080 हो गयी है। इसी अवधि में 201 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 36087 हो गयी है।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 96 घटकर 15497 रह गये हैं जबकि 34 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 140636 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 6469739 हो गयी है।

Leave a Reply