देहरादून । उत्तराखंड के बहुचर्चित किडनी कांड का आरोपी को आज असम से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बीते 4 सालों से फरार चल रहा था। आरोपी पहचान छुपाकर देश के अलग-अलग राज्यों में बड़े अस्पताल में प्रैक्टिस कर रहा था।साल 2017 में उत्तराखंड के डोईवाला थाना क्षेत्र के लाल थप्पड़ में स्थित एक क्लीनिक में किडनी कांड का खुलासा हुआ था।
इस प्रकरण के तार भारत के कई दूसरे अस्पतालों से भी जुड़ कर सामने आए थे । कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस मामले में वांछित अक्षत राऊत के पिता अमित राऊत को तो गिरफ्तार कर लिया था लेकिन अक्षत वर्ष 2017 से ही पुलिस को चकमा देने में सफल हो रहा था। उधर आखिरकार देहरादून पुलिस ने फरार अक्षत रावत को भी गिरफ्तार कर लिया था।
किडनी कांड का मुख्य आरोपी अमित राऊत उर्फ संतोष राऊत असम के एक नामी अस्पताल में रिचर्ड लॉरेंस के नाम से अपनी MBBS और MS डिग्रियों के आधार पर प्रैक्टिस कर रहा था।
इस बीच उत्तराखंड पुलिस को असम पुलिस से ही वांटेड के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद देहरादून के थाना रायवाला प्रभारी भुवन चंद्र पुजारी अपनी टीम के साथ सीधे असम पहुंचे। जहां दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया।