नैनीताल। उत्तराखण्ड में नैनीताल स्थित वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के आवास पर पथराव और आगजनी की घटना से प्रशासन में हड़कम्प मच गया।
नैनीताल के थाना रामगढ़ के थानाध्यक्ष मोहम्मद आरिफ ने बताया कि सतखोल स्थित सलमान खुर्शीद के आवास पर आज अपराह्न बजरंग दल के 20 से अधिक कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ और आग लगाने की सूचना मिली।
उन्होंने श्री खुर्शीद के केयर टेकर सुंदर राम के हवाले से बताया कि दो बजे के करीब 20 से अधिक लोग आए और उन्होंने आवास में तोड़फोड़ और आग लगा दी। साथ ही उन्होंने उनके परिवार के साथ अभ्रद व्यवहार किया।
उन्होंने बताया कि आरोपी मौके से फरार है। पुलिस अभी जांच कर रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक क्षेत्र में गोली भी चलाई गई जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस और बोको हराम से की है और हिंदुत्व की राजनीति को खतरनाक बताया है। इससे उनके खिलाफ देशभर में विरोध किया जा रहा है।