नयी दिल्ली। सेना के काफिले पर आतंकी हमले में 7 जवान शहीद हो गए । जानकारी के मुताबिक, इस हमले में असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर समेत 7 जवान मारे गए हैं।यह घटना मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के सिंघट में हुई है।
आतंकियों ने असम राइफल्स के काफिले पर घात लगाकर IED अटैक किया है। सूत्रों के मुताबिक हमले में 46 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी की पत्नी और बेटे भी मारे गए है।मणिपुर सीएम बिरेन सिंह ने ट्वीट किया, 46 असम राइफल्स के काफिले पर कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं, इसमें सीओ और उनके परिवार समेत कुछ कर्मियों की मौत हो गई। राज्य के बल और अर्धसैनिक बल पहले से ही आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे हैं। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।